Teaching Unique Method : टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनाई अनोखी विधि, देखें वीडियो
Unique method adopted for teaching : आज कल के बच्चो को पढ़ाना और फिर समझाना थोड़ा काम होता है। बड़े शहरों के स्कूल के बच्चे तो बहुत सी हाईटेक चीजों से पढ़ाई करना सिख जाते है, लेकिन गांवों के स्कूलों में बच्चों को अब भी बहुत सी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। लेकिन इन स्कूलों के टीचर भी कम संसाधनों के साथ बच्चों को पढ़ाने, समझाने और सिखाने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कभी क्लासरूम में गाना गाकर बच्चों को ABCD सिखाते हैं, तो कभी देसी जुगाड़ कर कक्षा को स्मार्ट क्सालरूम में तब्दील कर देते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक टीचर द्वारा किए गए ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि सच में आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।
READ MORE : Wine Capital : भारत के इस शहर को कहा जाता है शराब की राजधानी
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसा एक बच्चा हाथ में लकड़ी का डंडा पकड़े हुए है, जिसके ऊपरी हिस्से में ‘क’ लिखकर चिपकाया हुआ है। दूसरी तरफ ब्लैकबोर्ड पर मात्राएं लिखी हैं। बच्चा बारी-बारी से क को सभी मात्राओं के पास लेकर जाता है और उनका उच्चारण करता है। क्लास में बैठे सभी छात्र उसके साथ दोहराते हैं।
Teaching Unique Method Viral Video :
इस वीडियो को ट्विटर पर @Ankitydv92 नाम के अकाउंट से 27 जुलाई को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बढ़िया जुगड़ सेट किए हैं गुरु जी… प्रणाम. वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कमाल की क्रिएटिविटी है. दूसरे यूजर ने लिखा- ईश्वर की कृपा है कि इसकी भी पढ़ाई हो रही है,मुझे तो लगता था कि बच्चे तो बस Twinkle twinkle little star ही पढ़ते होंगे।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।