Santosh Yadav : मुझको माफ करो मैं नशे में था, दूसरा वीडियो आया सामने देखे
Santosh Yadav Sorry Video : पुराने लोग बताते हैं कि अक्सर लोग शराब के नशे में सच बोलते हैं लेकिन खुद को कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग का जिलाध्यक्ष बताने वाले संतोष यादव जी होश आने के बाद सच बोलते दिखाई और सुनाई पड़ते हैं पहले बैतूल से कांग्रेस के विधायक निलय डागा पर गाली देने के आरोप देते हुए आत्महत्या करने की धमकी देने वाले यादव जी को जब पुलिस ने आत्महत्या करने के पहले पकड़ लिया तो यह साहब शराब के नशे में थे ऐसा पता चला है।
वहीं बैतूल बाजार पुलिस से जुगल किशोर वीडियो वायरल करने वाले युवक को नशे में होने का प्रमाण कुछ मीडिया के माध्यम से जारी कर दिया लेकिन जानकार बताते हैं कि जिला अस्पताल शराब के नशे में व्यक्ति है या नहीं इसकी जानकारी जुटाना भी काफी कठिन है क्योंकि पर्याप्त स्टाफ का रोना अक्सर सर नशे के मामलों में सामने आता रहा है यही कारण है जिसके चलते यातायात पुलिस शराब दुकानों के आसपास ही अधिकतर कार्यवाही करती है तब भी चार चक्का वाले शराब के नशे में नहीं पकड़ा है।
READ MORE : Car Driving : क्या आप भी सीखना चाहते हो कार चलाना, तो देखे ABCD का जादु
Santosh Yadav Sorry वीडियो वायरल
खैर कांग्रेस एक ग्रुप में यह वीडियो नहीं पहुंचा अन्य ग्रुप में भी पहुंचने की बात पता चली है हमने तो हमारी पुरानी खबर मैं ही एक बात की पुष्टि कर दी थी कि यह युवक जो विधायक पर आरोप लगा रहा है इसका जल्द ही नया वीडियो भी आ जाएगा और आ ही गया लेकिन जो बात निकली थी वह दूर तक चली गई अब नशे के हालात में बंदा सच बोल रहा था या होश में आने के बाद झूठ बोल रहा है बहस का मुद्दा हो सकता है लेकिन जिस तरह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शहर गुड्डू शर्मा को लेकर युवक में संभ्रांत भाषा का परिचय दिया वही विधायक के व्यवहार से व्यथित होकर वीडियो पोस्ट कर दिया।
Note : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।