Dog Protection : बारिश के मौसम में इस तरह करे अपने डॉगी की देखभाल, नही होंगे बीमार

Dog Protection In Rainy Season: We all keep a pet dog in our homes these days and some people keep them as their family members.

Dog Protection In Rainy Season: हम सभी आज कल अपने घरों में एक पालतू डॉग को पालते है और कुछ लोग तो इन्हे अपना family members की तरह रखते है l डॉग को गर्मी और ठंड के मौसम में तो हम लोग कैसे भी करके अच्छे से रख लेते है परंतु बारिश के मौसम में कुत्तों को उनकी सेहत पर बहुत असर पड़ता है l जिस तरह इंसानों को बारिश के मौसम में बीमारियों का डर रहता है उसी तरह पालतू कुत्तों को भी बीमारियों का डर बना रहता है, ऐसे में इन्हे भी विशेष देख भाल की जरूरत होती है l

डॉगी को बाहर घुमाते समय रखे इन बातो का ध्यान ( Dog Protection )

  • बारिश के मौसम में कुत्तों को जमा हुए पानी के पास ना घुमाएं, क्योंकि यहां जहरीली मच्छर हो जाते है l
  • इस मौसम में आप अपने डॉगी को नुकीली चीजों और पत्थर पर न घुमाए क्योंकि इससे उन्हें घाव बन सकता है l
  • बारिश के मौसम में डॉगी को मिट्टी या बाहर की खराब खाने से बचाएं l
  • जितना हो सके डॉगी को साफ सुथरा और सूखे स्थान पर रखे l

संक्रमण से बचाने के लिए रखे इन बातो का ध्यान

  • आप अपने डॉगी को डेली एंटी सेफ्टिक डॉग सेम्पू से नहलाएं और फिर अच्छी तरह सुखाए l
  • डॉग को डॉक्टर से परामर्श लेके वेसिनेशन सम्पूर्ण करे, यह वैक्सीन आपके डॉग को extra protection प्रदान करता है l
  • अगर आपको डॉगी थोड़ा सा भी बीमार लगे तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं l

READ MORE : PINK WHATS APP: देखें पिंक व्हाट्सप्प के बारे में क्या कह रहे है एक्सपर्ट

बारिश के मौसम में ऐसे पिलाए पानी ( Dog Protection In Rain )

कुत्ते लोगो की रोग प्रतिरोध क्षमता कम होती है जिसके कारण वह पानी मिली अशुद्धि को पचाने में असमर्थ होते है इसलिए आप उन्हें बारिश के मौसम में पानी को उबाल कर ठंडा होने पर पानी दे l

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button