Rain Tips: बरसात के दिनों में रखे ये सावधानी, नहीं तो होंगी परेशानी
Rain Tips For Home: We all know that the rainy season has started at this time, some people like the rainy season very much.
Rain Tips For Home: हम सभी जानते है की इस समय बारिश का मौसम शुरू हो गया है, बारिश का मौसम कुछ लोगो को तो बहुत अच्छा लगता है परन्तु बहुत से लोगो को यह मौसम बिलकुल पसंद नहीं होता है। बारिश हमारे लिए बहुत जरुरी है क्युकी पानी हम लोगो के लिए बहुत ही जरुरी है क्युकी अगर बारिश नहीं हुई तो किसान भाइयो को अनाज नहीं मिल पाएंगे और हमे बहुत सारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ेंगे।
बारिश होने से हमारी पृथ्वी तो बहुत खूबसूरत हो जाती हैं परन्तु इस बारिश के पानी के जमा हो जाने के कारण हमे बहुत सी बीमारियों से झुझना पड़ता है। बारिश के दिनों में मच्छर और कीड़ो का प्रकोप काफ़ी हद तक बढ़ जाता है। इसके लिए हमे कुछ सावधानी बरतनी पड़ेंगी जिससे हम बारिश के मौसम को स्वस्थ रह कर मजे ले सके।
बरसात के दिनों में रखे ये सावधानी (Rain Tips)
- बारिश के मौसम में घर के आस – पास पानी जमा ना होने दे।
- अगर घर के आस-पास पानी जमा होने से रोकना संभव नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन या ऑयल डा दे।
- कूलरों और फूलदानों का पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज खाली करें।
- घर में टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उल्टा करके रखें।
- डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।
Read More : GANJ POLICE: गंज पुलिस ने करीब 2KG गांजा जब्त किया
- खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें।
- मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें। गुग्गल के धुएं से मच्छर भगाना अच्छा देसी उपाय है।
- पीने के पानी में क्लोरीन की गोली मिलाएं और पानी को उबालकर पीएं।
- ऐसे कपड़े पहनें, जिससे शरीर का ज्यादा-से-ज्यादा हिस्सा ढंका रहे। खासकर बच्चों को पहनाये।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।