Pillows: मैले पड़ चुके तकियों को बिना धोए करें साफ
Pillows and Bad Sheet: तकिए और बेड शीट्स कमरे को खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ घर को क्लासी बनाने का भी काम करती हैं। लगातार इस्तेमाल के बाद वो धीरे-धीरे दबने लग जाते हैं और तब एक वक्त ऐसा भी आता है, जब आप उन्हें रात को सोते समय इस्तेमाल नहीं कर पातीं। कई बार ऐसा होता है कि नए तकियों में से भी स्मेल आने लगती है या तकियों पर धूल-मिट्टी जम जाती है।
घर में मौजूद तमाम तकियों को धोना न सिर्फ मुश्किल है बल्कि मेहनत भी लगती है। हम आपसे कहें कि अब आपको तकियों को धोने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बिना धोए तकियों को साफ करने का आसान तरीका बता रहे हैं।
वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल
आप तकीयों को बिना धोए साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमालकर सकती हैं। इससे तकियों के बीच जमी गंदगी बाहर निकल जाएगी और आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। आप इसे साफ करने के लिए सबसे पहले तकिए का कवर उतारें और वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें। आपको हल्का वैक्यूम चलाना है नहीं तो आपके तकिए फट जाएंगे।
Read More: Vastu Tips: घर में बरकत चाहते हैं तो जूते झाड़ू (Shoes-Broom) को इस जगह पर न रखें
स्टिक का करें इस्तेमाल
आप तकिए को स्टिक की मदद से साफ कर सकती हैं क्योंकि कहा जाता है कि स्टिक से तकिए पर मौजूद तमाम धूल या मिट्टी बाहर निकल जाएगी। आप स्टिक पर कपड़ा लगाकर तकिए Pillows को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत लगेगी लेकिन आपके तकिए बिल्कुल साफ और नए जैसे हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
आप तकिए (Pillows) को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस तकिए पर जमी गंदगी या फिर दाग-धब्बों पर 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। फिर इसे ब्रश की मदद से रगड़ लें। लगभग 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। जब यह सुख जाए तो इसे हाथों से रगड़कर साफ कर लें। बस आपके तकिए साफ हो जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
आप तकिए को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमालकर सकती हैं। इसके लिए आप ब्रश और टूथपेस्ट लें और तकिए पर जमी गंदगी पर टूथपेस्ट लगा दें। फिर इसे ब्रश की मदद से रगड़ें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें। जब टूथपेस्ट सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से छुटा लें और तकिया साफ कर लें।
Note: इस तरह आप अपने तकिए को साफ कर सकती हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें. Source: harzindagi.com