MP WEATHER : देखिए मध्य प्रदेश में जून में कैसा रहेगा बारिश का मौसम
MP WEATHER UPDATE :– MP मौसम विभाग की मानें तो 1 जून को उत्तर भारत में एक WESTERN DISTURBANCE ACTIVE हो रहा है और इसका असर 3 जून से प्रदेश में देखने को मिलेगा। 3 से 5 जून तक GWALIOR और CHAMBAL में WESTERN DISTURBANCE ACTIVE रहेगा, जिससे तेज बारिश और 40-50 KMPH की SPEED से हवा चलने का अनुमान है।
प्रदेश के इन हिस्सों में चल सकती हैं तेज़ हवा | MP WEATHER
एमपी मौसम विभाग के अनुशार अगले 48 घंटों के लिए GWALIOR – CHAMBAL संभाग में तेज हवा और बारिश को लेकर ORANGE ALERT जारी किया है। हवा की स्पीड 50 KMPH या ज्यादा पहुंच सकती है। साथ ही BHOPAL, INDORE और UJJAIN में भी बारिश की संभावना है। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं। 3, 4 और 5 जून के आस पास GWALIOR – CHAMBAL संभाग समेत अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है।
जून तक जारी रहेगा बारिश का असर | MP WEATHER
अगले एक सप्ताह तक भोपाल में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। 1 से 5 जून के बीच बारिश होने के आसार है और इसके बाद मौसम बदल जाएगा। शाम को आंधी के बाद बारिश होने का अनुमान है। ग्वालियर में 1 जून से जम्मू-कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 5 जून तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें :- PAINTING COMPETITION:शासकीय एकलव्य महिला ITI में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
जबलपुर पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है, जिससे आगामी दिनों में तापमान और बढ़ेगा। इससे पहले आज शाम हल्के बादल छा सकते हैं। वही 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं। मौसम पूर्वानुमान की अधिक जानकारी के लिए MP WEATHER की वेबसाइट पर विजिट करें।
यह भी पढ़ें :- VIJAY SANKALP ABHIYAN :बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत कलस्टर कार्यक्रम संपन्न
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।