PAINTING COMPETITION:शासकीय एकलव्य महिला ITI में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

PAINTING COMPETITION IN ITI :- शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में सोमवार 29 मई को पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया सेहरा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित की गई। कार्यक्रम में पॉवरग्रिड के प्रबंधक श्री लोकेश बैस, उप महाप्रबंधक श्री रमेश ताण्डेकर, संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।

PAINTING COMPETITION IN BETUL ITI

स्वच्छता पर भी जोर दिया : PAINTING COMPETITION

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रमेश ताण्डेकर ने स्वच्छता के महत्व को इंगित करते हुए बताया कि स्वच्छता से ही देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री लोकेश बैस ने महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया सेहरा ने पुरस्कार वितरित किये

चित्रकला प्रतियोगिता में संस्था के कोपा व्यवसाय से कु. अपर्णा विश्वकर्मा प्रथम, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक से कु. वेदिका ठाकुर द्वितीय, स्टेनोग्राफी अंग्रेजी से कु. वशिता विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय, तृृतीय के साथ सभी 42 प्रतिभागियों को पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया सेहरा द्वारा अलग-अलग पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्तिथ अतिथि : PAINTING COMPETITION IN ITI

इस अवसर पर पॉवरग्रिड से कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेन्द्र चौहान, श्री राहुल सोनी, श्री चैनलाल गंगारे एवं महिला औप्रसं संस्था बैतूल से वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनी, श्रीमती पुष्पा नागले, श्री चिन्तामणि विश्वकर्मा, श्री रामनारायण गंगारे, श्री राघवेन्द्र ठाकुर, श्री विवेक दायमा, श्री सचिन सरले, श्रीमती रितिका ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विनिता पाटील द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े :-BETUL BJP NEWS: जानिए जिला अध्यक्ष ने क्या कहा मोर्चा कार्यकर्ताओ से

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button