LADLI BAHAN YOJANA UPDATE:आधार लिंकेज एवं DBT जल्द कराने के आदेश
LADLI BAHAN YOJANA UPDATE NEWS :- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने गत दिवस मंगलवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पात्र महिलाओं के आधार लिंकेज फार्म डीबीटी सक्रिय करने हेतु तत्परता से बैंकों में जमा करें। इस कार्य की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सघन मॉनीटरिंग की जाए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में CEO जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों में आधार लिंकेज एवं DBT सक्रियता के प्रकरण अधिक लंबित हैं, वहां संबंधित पर्यवेक्षक स्वयं बैंक जाकर कार्य कराएं एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, CEO जनपद एवं CDPO यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होने एवं DBT सक्रिय होने से शेष न रहे।
बैंको को भी दिए निर्देश : LADLI BAHAN YOJANA UPDATE
बैंक प्रबंधकों के लिए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का कार्य से पूर्ण कराया जाए। जिन बैंक शाखाओं में आधार लिंकेज कार्य एवं DBT सक्रिय करने के कार्य ज्यादा लंबित हैं, उन शाखाओं में अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि योजना में प्राप्त आपत्तियों का निराकरण समिति के माध्यम से त्वरित गति से कर पोर्टल पर अपलोड कराने की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय के लिए संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी की है।
शिकायतों का जल्द हो निराकरण : LADLI BAHAN YOJANA UPDATE
सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और CDPO भी इस समिति में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी संयुक्त रूप से प्राप्त शिकायतों का परीक्षण उपरांत निराकरण करें। बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत (LADLI BAHAN YOJANA UPDATE) अभी तक हुए कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े :- LADLI BAHANA SAMMAN:तिलक लगाकर किया लाडली बहना का समान
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।