MINISTER INCHARGE: प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार का भ्रमण कार्यक्रम

MINISTER INCHARGE BETUL NEWS :- जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार 12 मई को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्री श्री परमार 11 मई को रात्रि 11 बजे बैतूल पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

MINISTER INCHARGE INDER SINGH PARMAR

अधिकारियों की जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक लेंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री 12 मई को प्रात: 9 बजे बैतूल में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात प्रात: 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरपालिका/नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

भारत भारती में लोकार्पण कार्यक्रम : MINISTER INCHARGE

मंत्री श्री परमार (MINISTER INCHARGE) प्रात: 11 बजे भारत-भारती में अमृत भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे इम्फाल (मणिपुर) में हिंसा के हालात के फलस्वरूप नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इम्फाल में अध्ययनरत बच्चों के परिजनों से चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे स्व सहायता समूह की आजीविका संवर्धन हेतु विशेष कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शामिल होंगे।

जनसेवा अभियान 2.0 में शामिल होंगे : MINISTER INCHARGE

मंत्री श्री परमार दोपहर 2.30 बजे ग्राम हथनौरा ग्राम पंचायत बयावाड़ी में जनसेवा अभियान 2.0 के कैम्प में शामिल होंगे और इसके पश्चात दोपहर 3 बजे ग्राम छाता में CSR मद में प्रदाय की गई विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम छाता से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी देखे :- SUMMER SPORTS TRAINING CAMP: प्रभारी मंत्री ने ग्रीष्मकालीन आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button