BETUL SP NEWS:दलालों के चुंगल से 80 गौवंश को पुलिस ने बरामद किया
BETUL SP NEWS UPDATE :- महाराष्ट्र कत्लखाने भेजने के लिए करीब एक सैकड़ा गौवंश इकट्ठा किए गए थे जंहा से पुलिस ने इन गौवंशों को द्लालो के चुंगल से मुक्त कराया है l सोमवार की दोपहर को बैतूल बाजार में गणेश घाट के ऊपर मरही माता मंदिर के पास करीब तीन ठिकानों पर गौवंश इकट्ठा किए गए थे जिन्हे रात में ट्रक से भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाना था लेकिन पुलिस को इसकी सूचना लग गई और कोतवाली, गंज और बैतूल बाजार थाने की पुलिस टीम ने नागरिकों के साथ मिलकर इन सभी गौवंश को दलालों के चुंगल से छुड़ाकर नगर परिषद बैतूल बाजार की गौशाला में रखा है l
बैतूल एसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाही
कोतवाली टी आई अजय सोनी ने बताया की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई है l श्री सोनी ने बताया की पुलिस को जानकारी मिली थी की बैतूल बाजार के कुछ दलालों ने दो तीन जगहों पर गौवंश इकट्ठा कर उन्हे भूखे प्यासे बांध कर रखा था।
यह भी पढ़े :- Betul News 27:20 दिन बाद भी बलात्कार का आरोपी,घूम रहा खुलेआम।
जिन्हे रात में ट्रक से भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाना था तीनो थाने से टीम बनाई गई और एक साथ मौके पर कार्यवाही की गई थी चूंकि गौवंश ज्यादा थे और पुलिसकर्मी कम थे इसलिए बैतूल बाजार नगर के नागरिकों और गौरक्षकों की मदद ली गई थी l
नगर परिषद की गौ शाला में लाया गया
सभी गौवंश को इकट्ठा कर तीन घंटे की मशक्कत कर नगर के बीच से सभी गौवंश को नगर परिषद के मंगल भवन स्थित गौ शाला में लाया गया जंहा सभी गौवंश का मेडिकल कराकर उनके चारे पानी की व्यवस्था की गई l इस कार्यवाही के दौरान दलाल मौके से फरार हो गए l
सोमवार को बैलबाजार से खरीदकर लाए जाते है गौवंश
प्रति सोमवार को बैतूल में लगने वाले बैल बाजार से बैतूल बाजार के कई दलाल गौवंश को खरीदकर दो दो गौवंश को कुछ लोगों द्वारा पैसे देकर गौवंश को लेकर बैतूल बाजार लाया जाता है और यंहा से ट्रक में भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाता हैl लम्बे समय से यह गोरख धंधा यंहा फलफूल रहा था जिस पर पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही हुई है l पुलिस ने मौके से एक मोटर साइकिल बरामद कर कार्यवाही कर रही है l
यह भी पढ़े :- Asad Encounter News:अतीक अहमद के बेटे असद अब केवल इतिहास में दर्ज।
पुलिस का कहना हैं
इस मामले में एस पी सिद्धार्थ चौधरी (BETUL SP NEWS) का कहना है की बैतूल बाजार इलाके में कुछ लोगों द्वारा गौवंश इकट्ठा किए गए थे जिन्हे महाराष्ट्र भेजे जाने की शंका थी जिसके लिए कोतवाली टी आई, गंज टी आई ए बी मर्शकोले और बैतूल बाजार एस आई फतेह बहादुर की मौके पर भेजा गया था जिन्होंने नागरिकों के साथ मिलकर कार्यवाही कर करीब 80 गौवंश को सुरक्षित बरामद कर गौशाला में रखा गया है और गौवंश तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है l ✒️ सूर्यदीप त्रिवेदी(90 3921 3004)
यह भी पढ़े :- VVM Collage:छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर,महिला सशक्तिकरण पर हुआ कार्यक्रम।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।