PARSHURAMJI STORY:जानिए आखिर किस कारण से परशुराम जी ने अपनी माँ का गला काटा था ?
PARSHURAMJI STORY IN HISTORY :- एक बार महर्षि जमदग्नि की पत्नी देवी रेणुका सरोवर में स्नान के लिए गई थीं, वहां राजा चित्ररथ को नौका विहार करते देख रेणुका के मन में विकार उत्पन्न हो गया, यह विकार देख ऋषि जमदग्नि को अत्यंत क्रोध आया।
ऋषि जमदग्नि वध का आदेश दिया
ऋषि जमदग्नि ने क्रोध वश अपने पुत्रों को माता रेणुका का वध करने का आदेश दिया, पर मां से मोह के कारण एक भी पुत्र यह ना कर सका। इससे ऋषि का क्रोध और भी ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने अपने सभी पुत्रों को बुद्धि विवेक से मर जाने का शाप दिया।
पिता की आज्ञा का पालन किया
इसके बाद जब उन्होंने रेणुका के वध का आदेश परशुराम को दिया तो पिता की आज्ञा का पालन करते हुए परशुराम जी ने अपना परशु उठाकर रेणुका का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह देख परशुराम के पिताजी उन पर प्रसन्न हुए और उन्हें तीन वरदान मांगने (PARSHURAMJI STORY) को कहा।
वरदान में माँ का जीवन मांगा
पिता के कहे अनुसार परशुराम जी (PARSHURAMJI STORY) ने उनसे तीन वरदान मांगे। पहला माता को फिर से जीवित करने का, दूसरा भाइयों की बुद्धि ठीक करने का और तीसरा दीर्घायु-अजेय होने का, पिता ने परशुराम को तीनों ही वरदान दिए, जिसके बाद परशुराम जी सदा के लिए अजेय और अमर हो गए।
यह भी देखे :- PARSHURAM JANMOTSAV SPECIAL:भगवान परशुराम ने फरसे से संहार ही नही सृजन भी किया है
इसी प्रकार की रोचक जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE (Naradzee22), TWITTER ( NaradZee) और KOO (NARADZEE) पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।