Fast Cheque Clearing:इन आसान टिप्स को फॉलो करने से,आपका चेक पहले लगेंगा।

Fast Cheque Clearing Method :- चेक से पेमेंट लेना आसान और सुरक्षित होता हैं और इस प्रक्रिया में आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खातें में बिना किसी Cash Withdrawal ( नकद निकासी ) के अपने पैसे Transfer कर सकते हैं। यह एक प्रकार का आसान फण्ड ट्रांसफर का माध्यम हैं। जो आपके लेंन देन को और भी आसान बनाता हैं। इस पोस्ट में हम जानने का प्रयास करते हैं की कैसे सही चेक डिटेल्स भर कर जल्दी चेक का पैसा (अन्य खाते से ) आपके खाते में कैसे लाया जा सकता हैं।

Fast Cheque Clearing Easy method

बेसिक डिटेल्स सही भरी होनी चाहिए | Basics Of Fast Cheque Clearing

जब भी हम किसी पार्टी से चेक लेते या फिर देते है तो हमें उस पर लिखी जाने वाली बेसिक जानकारी जैसे नाम, अमाउंट(अंको में ), अमाउंट (शब्दों में), चेक पर लिखी डेट और देने वालें की साइन (Signature) यह वो जानकारी है जिसमें गलती होने पर आपका चेक वापस आ सकता हैं। इसलिए हमें इन डिटेल्स को प्रॉपर चेक करके ही किसी से चेक लेना चाहिए या लेने के बाद हमें खुद इसे अपनी डिटेल्स से Match कर लेना चाहिए।

  • जब हम चेक में डिटेल्स भरते है तो हमें जिसे चेक देना है उसका नाम उसके अकाउंट में दिखने वाले नाम के अनुशार ही भरना चाहिए।
  • चेक पर अमाउंट अंको में और शब्दों में स्पष्ट लिखना जरुरी हैं।
  • जिस डेट का हम चेक दे या ले रहे है उसे साफ़ सुथरे अंकों में भरना चाहिए और अंक आसानी से दिखाई देने वाले होना चाहिए।
  • यदि चेक 5 लाख से ऊपर का है तो पॉजिटिव पे (Positive Pay) ऐड करवा लें।

अपने अकाउंट में चेक लगाने से पहले क्या करें

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई बेसिक डिटेल्स को चेक कर लेना चाहिए।
  • जिस बैंक में आपका खाता हैं वहा जाकर आपको चेक लगाने की स्लिप लेंना हैं ।
  • स्लिप में आपके बैंक द्वारा दिया गया अकाउंट नंबर, अपना मोबाइल नंबर, चेक पर दी गई डिटेल्स को उसमे भर दे।
  • हम चेक पर पीछे की तरफ अपना नाम(बैंक अनुशार),अकाउंट नंबर,और मोबाइल नंबर भी लिखकर दे सकते हैं।
  • जिससे केशियर (टेलर ) का समय बचाया जा सकें और वह केवल आपकी डिटेल Match करके आगे प्रोसेस कर दें।
  • पीछे डिटेल्स लिखने से केशियर जल्दी से आपके चेक को प्रेजेंट कर देंगा।

सही जानकारी और स्पष्ट डिटेल्स भरने से आपका चेक 24 घंटे के अंदर क्लियर(Fast Cheque Clearing) हो जायेंगा। बशर्त है की जो अमाउंट आपको चेक देने वाले ने लिखा है वह उसके अकाउंट में होना चाहिए और उसने उस चेक को Positive Pay में ऐड किया हों।✒️ विकास बर्डे

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं। तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button