J.H.College News:रसायन शास्त्र विभाग में कार्यरत श्रीमती धुर्वे को मिली P.H.D.की उपाधि।

Doctorate Degree‌‍:-जे.एच. कालेज बैतूल के रसायन शास्त्र विभाग मे कार्यरत श्रीमती अनिता धुर्वे को मिली पी.एच.डी. (डॉक्टरेट) की उपाधि।यह शोध कार्य श्रीमती अनीता धुर्वे ने शिक्षा संस्थान में कार्यरत रहते हुए व परिवार के साथ रहकर पारिवारिक परिस्थितियों को सम्भालते हुऐ पूर्ण किया।

J.H.College News Betul :-बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा श्रीमती अनीता धुर्वे(J.H.College) पति सुमरत धुर्वे निवासी ग्राम रायसेड़ा , पोस्ट ससुन्द्रा , तह. मुलताई, जिला बैतूल (Madhya Pradesh) को समाज शास्त्र विषय में पी.एच.डी.(डाक्ट्रेट) की उपाधि प्रदान की गई। यह कार्य उन्हें अपने शोध विषय ”अनुसूचित जनजाति महिलाओं में शैक्षणिक व स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का एक समाज शास्त्रीय अध्ययन “ के लिए प्रदान की गई है। श्रीमती अनीता धुर्वे ने अपना शोध कार्य, शोध निर्देशिका प्रोफेसर डॉ. अनिता धुर्वे के मार्गदर्शन में समाज शास्त्र विभाग बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश में पूर्ण किया है।

J.H.College News Mrs. Anita Dhurve
Dr.Mrs. Anita Dhurve

परिवार का रहा साथ :J.H.College News

यह शोध कार्य श्रीमती अनीता धुर्वे ने शिक्षा संस्थान में कार्यरत रहते हुए व परिवार के साथ रहकर पारिवारिक परिस्थितियों को सम्भालते हुऐ पूर्ण किया। जिसमें कि परिवार का व अपने पति का सबसे ज्यादा सहयोग व सपोट रहा साथ ही बच्चे अंशुल धुर्वे, शुभम् धुर्वे, इन के ससुर श्री चैतराम धुर्वे व पिता दशरथ कुमरे (गोराखार) का भी काफी सहयोग रहा।

Research Director’s ने दी शुभकामनाये और बधाई

पी.एच.डी. शोध कार्य पूर्ण करने पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की शोध निर्देशिका प्रोफेसर डॉ. अनिता धुर्वे समाज शास्त्र विभाग, विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रूची घोष, प्रोफेसर डॉ. अरविन्द चौहान, डॉ. कश्यप, डॉ. उर्मिला परतेती (भोपाल), डॉ. रामसिंग उईके (चिचोली), डॉ. गोलमन अहाके (बैतूल), डॉ. आभा वर्मा (शा.कालेज भोपाल), डॉ. सचिन अवस्थी (भोपाल), डॉ. नरवरे (बैतूल), दिनेश (Betul), देवेश खातरकर (रायसेड़ा),

यह भी पढ़े :-Betul Salvage News: बैतूल के कबाड़ से जुगाड़ को मिली राष्ट्रीय पहचान, केंद्रीय मंत्रालय ने ट्वीटर पर किया पोस्ट

श्री मंगल सिंह धुर्वे, विजय राठौर व सतीश वाड़ीवा (जे एच कालेज बैतूल), डॉ. भोलू मर्सकोले (शा.कालेज भैंसदेही), श्रीमती सुनीता वाड़िवा (शिक्षिका) जितुढाना, श्रीमती ललिता धुर्वे (बैतूल), श्री विजय नवड़े (गोराखार), अश्लम ख़ान (होशंगाबाद), गिरवन तुमड़ाम (होशंगाबाद), डॉ. नीतू पवार (होशंगाबाद), श्रीमती प्रिती ठाकुर (होशंगाबाद), व जे एच कालेज बैतूल के प्राचार्य रासायन शास्त्र विभाग व कालेज(J.H.College) के समस्त विभागों द्वारा इन को बधाई दी गई। ✒️ सूर्यदीप त्रिवेदी ९०३९२१ ३००४।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं। तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button