Sahu Samaj:साहू समाज में विवाह योग्य युवतियों की घटती संख्या पर मंथन करेगा।
Sahu Samaj Betul News :- युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज का 15 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 23 अप्रैल दिन रविवार को बैतूल से 7 किलोमीटर दूर खेड़ला किला के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के शहर इकाई जिलाध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि इस अवसर पर साहू समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां एवं उनके परिवार वालों को ही आमंत्रण दिया जा रहा है।
सकारात्मक लोगो की जरूरत
इस समारोह में समाज में सकारात्मक विचार रखने वाले लोगों को ही आमंत्रित कर समाज में विवाह योग्य युवतियों की घटती संख्या पर चिंतन मनन किया जाएगा। साहू समाज के इस कार्यक्रम में समाज के सामूहिक वन भोज के अलावा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों की पत्रिका शहनाई का विमोचन भी किया जाएगा।
Sahu Samaj Sangathan
युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के ग्रामीण इकाई जिलाध्यक्ष अजय जितपुरे ने बताया कि आज समाज के लोग विवाह के लिए युवतियां ना मिलने पर परेशान हो रहे हैं। साहू समाज के इस मंथन समारोह में बाथरी,श्री बाथरी,गुल्हाने, मट्ठा एवं समस्त सकारात्मक सोच रखने वाले तैलिक समाज के लोग बेटियों की घटती संख्या पर अपने विचारों को व्यक्त करेंगे।
बिना किसी विशेष अतिथि के चर्चा होंगी
साहू समाज के इस समारोह में ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि बिना किसी मंच अतिथि और माला के समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां और उनके परिजन आपस में चर्चा कर सकेंगे। इस अवसर पर बैतूल जिले के 10 तहसीलों में साहू समाज के सकारात्मक युवाओं को विवाह योग्य युवक-युवतियों की समन्वय समिति का गठन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़े :- Rathor Samaj:अनिल राठौर के नेतृत्व में रूपेश के इलाज के लिए आगे आया राठौर समाज।
साहू समाज के इस परिचय सम्मेलन में पहली बार केवल विवाह योग्य युवक-युवतियों की रिश्तेदारी पर ही चर्चा की जाएगी। आयोजन समिति के देवेंद्र चौरे ने जिले वासियों से इस समारोह में अपने आसपास के विवाह योग्य युवक-युवतियों के अलावा उनके परिजनों को ही इस समारोह में जानकारी देकर भेजने का आग्रह किया है।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं। तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें।