Tikari Ram Janmotsav:विगत 10 वर्षों से निकल रही है,भव्य शोभायात्रा।
राम जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा टिकारी में साजसज्जा बनी आकर्षण का केंद्र विगत 10 वर्षों से निकल रही है शोभायात्रा।
Tikari Ram Janmotsav Yatra:-राम नवमी पावन पर्व पर नगर में निकलेगी शोभायात्रा बैतूल में प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रामराज्य समिति टिकारी और कोठी बाजार में आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं।
Tikari Ram Janmotsav शोभायात्रा पर बैठक सम्पन्न हुई
शोभायात्रा को लेकर हनुमान अखाडा में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शोभा यात्रा के रूट एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और संगठन के पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। संगठन के सदस्य भावेश चढ़ोकर ने बताया कि हनुमान अखाडा मंदिर के चौराहे से चारों मार्गो को 2 किलोमीटर में भगवा मय और लाइटिंग की गई 30 मार्च को रामराज्य समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा(Tikari Ram Janmotsav) के पूर्व अखाडा चौक चौक पर महाआरती शाम 6 बजे होगी।
लल्ली चौक पर होगा समापन
महाआरती के बाद शोभा यात्रा प्रारंभ होंगी जो मंदिर में पूजन होगा। लल्ली चौक पर भी महाआरती(Tikari Ram Janmotsav) के बाद शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा। झांकियां होंगी टिकारी मार्ग में साज सज्जा बन रही आकर्षण का केन्द्र – शोभायात्रा में झांकिया, आकर्षण का केन्द्र बनेगी। इसके अलावा राम मंदिर, राम दरबार और बजरंग बली की प्रतिमा, लोकनृत्य दल भी शोभायात्रा में शामिल होंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।