Coal Mines News:प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पेंशनर 27 को देंगे धरना।
Coal Mines News Betul :-कोल माइंस पेंशनर एसोसिएशन एचएमएस की मासिक बैठक बुधवार को शहीद भवन में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनकर साहू ने आगामी 27 मार्च को वाराणसी में होने वाले धरने की जानकारी दी। उन्होंने बताया वाराणसी में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने पेंशनर 25 मार्च को सुबह 8:30 बजे रेल मार्ग से पहुंचेंगे और 27 मार्च को होने वाले धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।
पांच सूत्रीय मांग :Coal Mines News
धरने के दौरान पेंशनर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ज्ञापन देंगे। जिलाध्यक्ष(Coal Mines News) ने बताया धरने में शामिल होने के लिए लगभग 30 से 40 पेंशनरों का रिजर्वेशन किया गया है। उन्होंने सभी पेंशनरों से 25 मार्च को दीक्षाभूमि ट्रेन से पहुंचने की अपील की है।
जिलाध्यक्ष सहित पेंशनर उपस्थित रहे
बैठक में जिला अध्यक्ष डीके साहू, महामंत्री डीआर झरबड़े, उपाध्यक्ष अजय सिंह राजपूत, कार्यवाहक अध्यक्ष माणिक राव कापसे, पूरनलाल, मंगल मालवीय, आत्माराम चौकीकर, नागोराव वागद्रे, शिवदयाल चौकीकर, रामदास पंडाग्रे, अजाब राव वायकर, मानक प्रसाद वाईकर, इंदल पारधे, रमेश ऊपराले सहित समस्त पेंशनर मौजूद रहे।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।