Women’s unit camp:महिला इकाई के शिविर का हुआ शुभारंभ।
Women’s Unit Camp Betul :- जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय शिविर भारत भारती में 27 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। स्वयंसेविकाओं के दल को प्रचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। स्वयंसेविका RSS की ही एक सहयोगी संस्था है जैसे आरएसएस के स्वयं सेवक होते है वैसे ही महिलाओ के लिए स्वयंसेविका कहा जाता हैं। आपको बता दे की आरएसएस दुनिया का सबसे बढ़ा संगठन है जिसमे करोडो की संख्या में लोग जुड़े हुए है। यह संगठन दुनिया में अलग अलग नाम से काम करते है जिसमे हिन्दू स्वयं सेवक संघ भी एक नाम हैं।
Women’s unit camp का शुभारंभ मोहन नागर जी ने किया
शिविर का शुभारंभ भारत भारती में शिक्षाविद मोहन नागर, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान के आतिथ्य में और डॉ.राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुआ। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मोहन नागर द्वारा भारत भारती आवासीय परिसर में संचालित होने वाली सभी कार्य विधियों के संबंध में जानकारी दी।
समाजसेवा का बेहतरीन अवसर | Women’s unit camp
डॉ.राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि एनएसएस में शिविरार्थियों को किस तरह अपनी दिनचर्या और सेवा कार्य करें जिससे अपने व्यक्तित्व विकास की पराकाष्ठाओं को प्राप्त कर सके। घनश्याम मदान ने कहा कि एनएसएस शिविर व्यक्तित्व विकास के साथ समाजसेवा का बेहतरीन अवसर देता है।
यह लोग रहे शामिल
उद्घाटन सत्र को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी प्रो.शीतल खरे, प्रो.गौतमी राय, प्रो.स्वाती लोखंडे, प्रो.योगेश्वरी पंवार, प्रो.संतोष पंवार, वरिष्ठ स्वयंसेविका दीपाली पांडे, तनु महोबे, पूनम मालवीय, मनीषा, कोमल, कविता,गायत्री मालवीय आदि का सराहनीय योगदान रहा।