Betul Madhya Pradesh 21: बैतूल से परतवाडा मार्ग पर एक विशाल बरगद का पेड़ गिरा

Betul Madhya Pradesh News 21 January 2023

Betul Madhya Pradesh 21 : बैतूल से परतवाडा जाने वाले मार्ग पर एक विशाल बरगद का पेड़ अपने आप धरासाही हो गया, खेड़ी के निकट यह पेड़ वर्षो पुराना था, जिस की आज शाम को एक बड़ी सी टहनी बैतूल परतवाड़ा स्टेट हाईवे रोड पर गिर गयी जिसके कारण यातायात आवागमन प्रभावती होने लगा है, बरगद की टहनी पूरी तरह से नहीं गिरी है जिससे और भी ख़तरा होने की आशंका है. इस पेड़ के गिरने से आवागामन बाधित हो रहा है, यहाँ से आने-जाने वाले लोग पेड़ की टहनी के नीचे से हो कर गुजर रहे है।

Read More: Kian Raj Kapoor: करिश्मा कपूर के बेटे कियान राज कपूर,क्यूट और डैशिंग Look

Betul Madhya Pradesh 21 January 2023

Naradzee

Also Read: JP Nadda News :2024 तक बीजेपी के प्रेजिडेंट बने रहेंगे जे पी नड्डा।

करना पढ़ रहा मुसीबत का सामना..

जानकारी अनुसार इस वर्षो पुराने बड़े बरगद की टहनी रोड पर गिरने से ऊंचाई वाले और बड़े वाहनों के जाने में मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस घटना में यह गनीमत रहा की किसी की जान माल की हानि नहीं हुई है। टहनी के नीचे से जगह होने के कारण लोग अपने छोटे वाहन कार आदि निकाल पा रहे है जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित नहीं हुआ है.

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button