9 YEARS OF SEVA : हमने गरिमा और आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया है

9 YEARS OF SEVA :- हमने भारत के सबसे गरीब लोगों की गरिमा को बरकरार रखने और उनकी आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया है : प्रधानमन्‍त्री

9 YEARS OF SEVA BY MODI GOVT. :- प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली अनेक पहलों पर प्रकाश डाला है। प्रधानमंत्री जी ने अपनी सरकार के कामों ब्लू प्रिंट जनता को ट्वीट के माध्यम से दिया हैं। आइये इसे बिंदु वार समझते हैं।

9 YEARS OF SEVA

गरीबों की सेवा,वंचितों का सम्मान

  • देश के 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन।
  • गरीबों का मान बढ़ाया, 3 करोड़ परिवारों को पक्का आवास दिलवाया।
  • 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण, बड़ी सुरक्षा और स्वाभिमान।
  • 12 करोड़ घरों में पहुंचा नल से स्वच्छ जल।

नारी शक्ति, देश की तरक्की

  • महिलाओं को मिली धुएं मुक्ति, 9.6 करोड़ से अधिक उज्ज्वला कनेक्शन।
  • महिलाओं को सम्मान मिला, सशत्र बालों में मिला।
  • 27 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिली मुद्रा शक्ति।
  • पेड़ मेटरनिटी लीव हुई 12 से बढ़कर 26 सप्ताह।

युवा शक्ति की आकांक्षाओं की पूर्ति

  • आज भारत में हर दिन दो कॉलेज और हफ्ते एक यूनिवर्सिटी स्थापित।
  • पिछले 9 सालों में देश में हुए 7 नए IIM एयर 7 नए IIT स्थापित।
  • PM कौशल विकास योजना से 1.37 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण।
  • भारत बना विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम,देश में अब 97 हजार से अधिक स्टार्ट अप, 100 से अधिक यूनीकॉर्न।

सुनिश्चित हो रहा किसान का कल्याण

  • PM किसान से 11 करोड़ से अधिक किसानों को साल के 6 हजार।
  • 9 साल में कृषि बजट योजना से हुआ किसान साथियों को 1.33 करोड़ का भुगतान।
  • नीम कोटेड यूरिया,सैलड हेल्थ कार्ड,सिचाई योजना, इ नाम जैसे कई कदम बना रहे किसानो का जीवन आसान।

1- सबके लिए सहज और उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं।

2 -आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, हो रहा बेहतर

3 -विश्व में निरंतर बढ़ रहा देश का नाम

4 -विरासत और विकास

इस विषयो को डिटेल में आप इस इमेज में पढ़ सकते हैं।

9 YEARS OF SEVA OF MODI
9 YEARS OF SEVA

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया : 9 YEARS OF SEVA

‘पिछले 9 वर्षों में, हमने भारत के सबसे गरीब लोगों की गरिमा को बरकरार रखने और उनकी आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया है। कई पहलों के माध्यम से हमने लाखों लोगों का जीवन बदल दिया है। प्रत्येक नागरिक का उत्थान करने और उनके सपनों को पूरा करने का हमारा मिशन जारी है।’

✒️ हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप में और भी बहुत कुछ खाश मिलेगा ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए “क्लीक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button