9 SAL GARIB KALYAN KE :महाजनसंपर्क अभियान के तहत हुआ व्यापारी सम्मेलन

व्यापरियों से चर्चा :- विकास यात्रा में व्यापारियो की भी सहभागीता - तेली

9 SAL GARIB KALYAN KE MODI SARKAR :- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण 9 वर्षो के कार्यकाल को लेकर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के तहत बैतूल प्रवास पर आए केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं नेचरल गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने स्थानीय केशर बाग में शुक्रवार रात आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 9 वर्षो में भारत देश में विकास के नये आयाम रचे गुलामी की पहचान को समाप्त किया। गरीबो और किसान के लिए अच्छी योजनाएं लाई।

देश में लाभार्थियों की संख्या बड़ी हैं

विकास की इस यात्रा में व्यापारियो की मेहनत और लगन भी सहभागिता वाली रही । वहीं मोदी जी के 9 वर्षो में जिस तरह से लाभार्थीयो की संख्या में बढोतरी हुई है। उसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी व्यापारियो के साथ साथ लाभार्थीयो की भी पार्टी है। श्री तेली ने व्यापारी सम्मेलन के दौरान जिले के व्यापारियो से सरकार के लिए अमूल्य सुझाव मांगते हुए पेट्रोलियम पदार्थो पर जीएसटी के जटिल सवाल का भी सहजता से जवाब देेते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि पूरे देश में पेट्रोलियम पदार्थ का एक मूल्य हो इसको लेकर प्रयास जारी है।

यह भी पढ़े :- 9 SAL MODI SARKAR: महाजनसंपर्क अभियान के तहत पत्रकारो से की चर्चा

वहीं देश मे ही पेट्रोल डीजल के प्रयोग में एथेनाल को लेकर श्री तेली ने कहा कि ऐथेनाल के प्रयोग से किसानो की आय बढेगी इसके उत्पादन के लिए जरूरी सामाग्री किसानो के द्वारा उत्पादित है। किसानो की आय बढेगी तो व्यापारियो की आय में भी बढोतरी होगी। श्री तेली ने कहा कि व्यापारियो से होने वाली आय सरकार के लिए विकास का मॉडल रचने का काम करती है।

व्यापारियों के बिना सरकार की कल्पना अधूरी | 9 SAL GARIB KALYAN KE

व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारियो के बिना अच्छी सरकार की कल्पना नही की जा सकती, व्यापारियो की लगन मेहनत और पसीने से सरकारे चलती है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि आज व्यापारी सम्मेलन में जिस तरह से जिले के व्यापारियो ने सम्मिलित होकर सम्मेलन को समर्थन दिया है वह अभूतपूर्व है। मोदी जी के 9 वर्षो में देश आत्मनिर्भर हुआ है, हर वर्ग का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। जिसके लिए व्यापारियो का सहयोग साधुवाद का हकदार है।

पिछले ९ सालो में सेवा सर्वप्रथम रही हैं | 9 SAL GARIB KALYAN KE

व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि पूरे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी जी के 9 वर्षो मे जिस तरह से सेवा सर्वप्रथम रही है। उसका परिणाम उत्साह के रूप में दिखाई दे रहा है। महाजनसंपर्क अभियान के तहत विकास तीर्थ पारसडोह जलाशय और घोघरी जलाशय का भी भ्रमण किया जहां लाभांवित किसानो ने और अभी व्यापारी वर्ग में उत्साह दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़े :- BJP GOVERNMENT :प्रदेश में चल रही 50% कमिशन सरकार

व्यापारी सम्मेलन में पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, प्रमोद अग्रवाल,प्रेमशंकर मालवीय, प्रदीप गंगवानी, श्रीचंद्र हिराणी , राजेश मेहता, नवीन तातेड, चंदूमल थारवानी, मंजीतसिंह साहनी मंचासीन रहे।

आमला विधायक ने आधार व्यक्त किया | 9 SAL GARIB KALYAN KE

सम्मेलन का संचालन अभियान के जिला संयोजक सुधाकर पंवार ने एवं आभार व्यक्त करते हुए आमला विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रदेश में शिवराज जी और केन्द्र में मोदी जी मिलकर विकास का नया अध्याय लिख रहे है। इसमें व्यापारियो की सहभागिता और आज सम्मेलन में उपस्थिती पर श्री पंडाग्रे ने आभार जताया। व्यापारी सम्मेलन में जिले के सभी वर्ग व व्यापारी संगठनो ने सहभागिता दर्ज की।

यह भी पढ़े :- LADLI BAHANA RASHI VITARAN: जानिए आखिर कैसे वितरित होंगी लाडली बहना राशि

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और हमारे FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहाँ CLICK करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button