75th Republic Day Betul : 75 वें गणतंत्र दिवस पर राज्य मंत्री श्री नारायण पवार ने फहराया राष्ट्रध्वज

मुख्यमंत्री का संदेश- लकीर खींचना है तो पत्थर पर खींचे, मक्खन पर लकीर तो कोई भी खींच लेता है

75th Republic Day Betul : देश का 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड पर संपन्न हुआ। शौर्य, वीरता एवं सम्मान के प्रतीक इस पर्व का प्रारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मत्स्य पालन एवं मछुआ कल्याण विभाग श्री नारायण सिंह पवार के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ किया गया। राष्ट्रपर्व के सम्मान में मुख्य अतिथि ने आमजन के नाम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन किया।

75th Republic Day Betul News

इस अवसर पर सांसद श्री डीडी उईके, विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, डॉ.योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बास्कर, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बबला शुक्ला, श्री मोहन नागर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

National Youth Day: इस योग केन्द्र के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार।

100 करोड़ की श्री अन्न योजना प्रारंभ | 75th Republic Day Betul

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री पवार ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी कहते हैं कि उनके लिए राष्ट्र सबसे पहले है। वे कहते है लकीर खींचना है तो पत्थर पर खींचे, मक्खन पर तो लकीर कोई भी खींच लेता है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को जो अवसर में बदलना सीख जाता है उसकी तकदीर को वह फिर स्वयं ही लिखता है। मध्य प्रदेश के विकास पथ को हमारे अन्नदाता किसान भाई-बहनों ने अपने रक्त से सींचा है।

उनके परिश्रम का ही परिणाम है कि आज प्रदेश चाहे सिंचाई के क्षेत्र में हो, या कृषि के क्षेत्र में या अन्न के क्षेत्र में मध्य प्रदेश प्रगति के पथ पर है। आज दाल उत्पादन के क्षेत्र में पहले नंबर पर, खाद्यान्न उत्पादन में दूसरे नंबर पर और तिलहन उत्पादन के क्षेत्र में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने बताया कि श्री अन्न उत्पादन में एक नई क्रांति लाने के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।

Hey Ram Chale Aao : “हे राम चले आओ” भजन की रील विश्वविद्यालय ने जारी की

परेड में एनसीसी (बालक) प्रथम स्थान पर

गणतंत्र दिवस के सम्मान में पुलिस परेड ग्राउंड पर शौर्य एवं वीरता का प्रदर्शन करते हुए पुलिस सशस्त्र बल, जेल, स्काउट गाइड, एनसीसी, पुरुष एवं महिला विंग, जिला पुलिस बल, होमगार्ड की टुकड़ी ने आरआई श्री दिनेश मर्सकोले के नेतृत्व में मार्च पास्ट कर सलामी ली। सशस्त्र टुकडिय़ों ने हर्ष फायर कर मंच को सलामी दी। तीनों तीन की टुकडिय़ों में पुलिस बल ने शानदार मार्च पास्ट किया। सीनियर डिवीजन परेड में प्रथम स्थान पर एनसीसी बालक, द्वितीय स्थान पर एनसीसी बालिका एवं विशेष सशस्त्र बल बैतूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जेल विभाग की झांकी रही प्रथम | 75th Republic Day Betul

गणतंत्र दिवस परेड में 13 विभागों ने अपनी विभागीय योजनाओं एवं कार्य प्रणाली को झांकी के रूप में प्रदर्शित किया। जेल विभाग की झांकी प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर शिक्षा विभाग और तृतीय स्थान नगर पालिका बैतूल ने प्राप्त किया। खाद्य विभाग, कृषि विभाग, नागरिक आपूर्ति, वन विभाग, जेल विभाग, पुलिस कंट्रोल रूम, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, जिला शिक्षा, महिला बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग आदि ने सुसज्जित एवं आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया।

Hair for Hope India : गौरी के खाते में जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धी

सांस्कृतिक कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस की परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने एक अलग छटा बिखेरी। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा ने प्राप्त किया। हाय डारा लोरगे हेरे छत्तीसगढ़ी करमा छत्तीसगढ़ में फसल कटाई पर गाए जाने वाले गीत का गायन किया। द्वितीय स्थान शासकीय अंग्रेजी बालक छात्रावास एवं शासकीय सीनियर बालिका छात्रावास ने मोर रंग दी शीर्षक से प्रारंभ अपनी प्रस्तुति दी। राजस्थानी लोक नृत्य को प्रदर्शित करता हुआ सामूहिक नृत्य था। लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल सदर ने एक गुजरने वाली हवा बता गीत के बोल पर देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत भाव भंगिमा लिए हुए इस प्रस्तुति नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रदर्शनी ने खींचा लोगों का ध्यान | 75th Republic Day Betul

जनसंपर्क विभाग एवं मध्य प्रदेश पुलिस आम जनता के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्रों के माध्यम से कानून में हुए संशोधन एवं शासन की जनहित कार्य योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी दो भागों में लगाई गई थी। एक भाग में मध्य प्रदेश की योजनाओं से किस प्रकार हितग्राही लाभान्वित हो सकते हैं और वे किस कौन-कौन सी योजना है। दूसरी तरफ यातायात एवं उससे जुड़े हुए कानून पर केंद्रित इस प्रदर्शनी में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए होने वाली दुर्घटनाओं को चित्रित किया गया है।

इन दोनों प्रदर्शनियों का सांसद, विधायकगण एवं कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने अवलोकन किया। सुबह से प्रारंभ इन प्रदर्शनियों के एक भाग में 58 फॉरेक्स सीट पर शाासन की जनहितकारी योजनाओं एवं कानून एवं व्यवस्था से संबंधित नियमों में हुए संसोधनों को चित्रित किया गया था। यह प्रदर्शनी जेएच कॉलेज के प्रांगण में भारत पर्व के रूप में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रदर्शित की जाएगी।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button