2000 NOTE: क्या आपके पास भी है २ हजार का NOTE तो पढ़े पूरी खबर

2000 NOTE NEWS :- भारतीय रिजर्व बैंक यानि की RBI ने देश की सबसे बड़ी CURRENCY 2000 रुपये के NOTE को तत्काल प्रभाव से बंद करने का बड़ा फैसला लिया हैं लेकिन RBI ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे। और देश के बाकि बैंकों को सलाह दी कि 2000 रुपये के मूल्य के NOTE को बंद कर दिया जाए। “CLEAN NOTE POLICY” के तहत RBI बैंक ने ये फैसला लिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है।

2000 NOTE NEWS IN HINDI

RBI DETAIL PRESS RELEASE PDF

क्यों जारी किया था 2000 का NOTE

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के सभी नोट चलन से बाहर था। इन दो करेंसी की जगह RBI BANK ने 500 और दो हजार रुपये के नए NOTE जारी कर दिए थे। इसके पीछे RBI BANK का मानना था कि दो हजार रुपये का नोट उन नोट की VALUE की भरपाई आसानी से कर देगा, जिन्हें चलन से बाहर कर दिया गया था।

इन सालों में ज्यादा चलन था

देश में २ हजार के नोट सबसे ज्यादा चलन में वर्ष 2017-18 में ही दिखाई दिए और आज यह हालत हैं की इन्हे देखने के लिए सपने देखना पड़ेगा। 17 -18 में मार्केट में 2000 के 33,630 लाख NOTE मौजूद थे।इनकी VALUE 6.72 लाख करोड़ रुपये थी।

HOW TO CHANGE 2000 NOTE

इसे CHANGE करने के लिए आपको सायद बैंक की LINE में लगना पड़ सकता हैं। CHANGE करने के लिए किसी भी बैंक के ब्रांच में दो हजार के NOTE बदले जा सकेंगे। NOTE बदलने की अधिकतम सिमा प्रतिदिन 20000 /20 हजार रुपए होंगी।

LAST DATE FOR NOTE SUBMISSION

दो हजार के NOTE को चेंज करने के लिए RBI ने 23 May 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया हैं।

यह भी पढ़े :- SFB:आपका पैसा SFB में भी उतना ही सुरक्षित हैं,जितना कमर्शियल बैंकों में।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button